मोतिहारी, अक्टूबर 25 -- कोटवा, निसं। थाना क्षेत्र के दिपउ मुख्य नहर के समीप एनएच पर शुक्रवार की देर शाम दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान दिपउ गांव निवासी दल्लू राय के पुत्र लखींद्र यादव (35) के रूप में की गई है। बताया जाता है कि लखींद्र यादव मठिया से अपनी बाइक पर सवार होकर कोटवा की ओर जा रहे थे इसी दौरान कैनाल के पास पहुंचते ही एक अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना फैलते ही आसपास के ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई। लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया और उन्होंने मुख्य सड़क को जाम कर दिया। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। आक्रोशित ग्रामीण प्रशासन से मुआवजा और दोषी वाहन चालक की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करने लगे। सूचना ...