मोतिहारी, जून 12 -- मोतिहारी, हप्रि.। शक्षिा जगत के लिए गर्व की बात है कि कोटवा प्रखंड के राजकीय मध्य वद्यिालय डुमरा के विशष्टि शक्षिक जयप्रकाश ठाकुर को कलाम लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान उन्हें 26 से 28 जुलाई को जयपुर में आयोजित होने वाले कलाम यूथ लीडरशिप कॉन्फ्रेंस में प्रदान किया जाएगा। इस अवॉर्ड का उद्देश्य देश के उन शक्षिकों व शक्षिाविदों को सम्मानित करना है, जन्हिोंने डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के विकसित भारत के सपने को साकार करने में अहम भूमिका निभाई है। जयप्रकाश ठाकुर का चयन उनके 20 वर्षों से अधिक के शैक्षणिक योगदान के लिए किया गया है। ठाकुर वर्ष 2005 से शक्षिक के रूप में कार्यरत हैं। वर्तमान में वे प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग कार्यक्रम के अंतर्गत जिला तकनीकी अनुसमर्थन समूह के नोडल सदस्य के रूप में कार्यरत हैं।...