मोतिहारी, जून 13 -- मोतिहारी। कोटवा के राजकीय मध्य वद्यिालय डुमरा के विशष्टि शक्षिक जयप्रकाश ठाकुर का चयन कलाम लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड के लिए हुआ है। शक्षिक को यह अवार्ड जयपुर में 26-28 जुलाई को आयोजित कार्यक्रम कलाम यूथ लीडरशिप कॉन्फ्रेंस 7.0 में मिलेगा। यह सम्मेलन युवाओं को सशक्त करने और डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के विकसित भारत के सपने को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित किया जाता है। शक्षिक की यह अवार्ड उनके लंबे समय से शक्षिा के विभन्नि क्षेत्रों में योगदान के आधार पर दिया जाएगा। शक्षिक जयप्रकाश ठाकुर ने बताया कि वे शक्षिक के रूप में वर्ष 2005 से कार्यरत हैं। शक्षिा विभाग के आदेशानुसार संकुल संसाधन केंद्र समन्वयक के रूप में तीन वर्षों तक कार्य किया। उसके बाद नष्ठिा स्टेट रिसोर्स ग्रुप में राज्य में केआरपी के रूप में कई वर्षों तक योगदान द...