मोतिहारी, दिसम्बर 3 -- कोटवा। कोटवा में सुचारू व्यवसायिक गतिविधि के लिए दिपऊ कट पर फ्लाई ओवर का निर्माण अत्यंत आवश्यक है। आसपास के कई प्रखंडों के लिए कोटवा कारोबार के लिए बड़े स्थल के रूप में उभर कर आया है। हाल के कुछ वर्षों में व्यवसाय का बड़ा बाजार बन गया है। हजारों की संख्या में ग्राहक बाजार में खरीदारी के लिए आते हैं। इसमें महिलाओं की संख्या पुरुषों से अधिक रहती है। सब्जी के मंडी के रूप में तेजी से विकसित होने के चलते भी ग्राहकों की तादात तेजी से बढ़ी है। इनमें से अधिकांश लोग दिपऊ कट का ही इस्तेमाल कर बाजार में पहुंचते हैं। यहां पर एक दर्जन से अधिक बड़े और दो दर्जन के करीब छोटे मॉल हैं। कई कंपनियों के सामानों के डिस्ट्रीब्यूशन किए जाते हैं। दर्जनों की संख्या में थोक व्यवसाई अपना कारोबार करते हैं। वही विभिन्न कम्पनियों का डीलरशिप भी लो...