प्रयागराज, अगस्त 5 -- हनुमानगंज, हिन्दुस्तान संवाद। बहादुरपुर विकासखंड के कोटवा कछार में मंगलवार को एक पेड़ पर तेंदुआ दिखने से हड़कंप मच गया। किसानों की सूचना पर वन अधिकारी टीम के साथ तेंदुए को पकड़ने के लिए मौके पर पहुंचे लेकिन अंधेरा होने की वजह से पकड़ा नहीं जा सका। दक्षिणी कोटवा गांव के सामने गंगा की दो धाराओं के बीच में ताला का कछारी क्षेत्र इन दिनों बाढ़ में पूरी तरह से डूबा हुआ है। वहां रहकर खेती करने वाले अधिकतर किसान अपने मवेशियों के साथ गांव लौट आए हैं। कुछ किसानों का अब भी कछार में आना-जाना है। दक्षिणी कोटवा के मोनू सिंह ने बताया मंगलवार दोपहर उन्हें एक मल्लाह ने सूचना दी कि चारों तरफ से पानी से घिरे एक पेड़ पर तेंदुआ बैठा है। मोनू सिंह अपने कुछ साथियों के साथ गंगा कछार पहुंचे। उन्होंने तेंदुए की जानकारी वन विभाग को दी। वहीं ते...