रुडकी, अगस्त 2 -- कोटवाल आलमपुर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर शनिवार को कहासुनी के बाद दो पक्षों के बीच फायरिंग हो गई। फायरिंग में एक पक्ष से पिता-पुत्र गोली लगने से घायल हो गए। गोली लगने के बाद दूसरे पक्ष के लोग मौके से फरार हो गए। दिन निकलते ही हुई फायरिंग से गांव में हड़कंप मच गया। उधर, पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। घायलों में पुत्र की हालत गंभीर बताई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...