बाराबंकी, नवम्बर 8 -- सिरौलीगौसपुर। श्री समर्थ साहेब जगजीवन दास बड़े बाबा के कार्तिक पूर्णिमा मेले के शनिवार को चौथे दिन भी सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पवित्र अभरन सरोवर में आचमन कर स्वामी जी की समाधि पर चादर प्रसाद चढा कर मनवांछित फलों की प्राप्ति एवं विश्वमानव कल्यांण की कामना किया। पशु बाजार मवेशियों की खरीद विक्री होती रही। शनिवार को समर्थ साहेब जगजीवन दास बड़े बाबा के दरबार में चहल पहल बनी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...