बलिया, जुलाई 16 -- रानीगंज। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटवां में बुधवार को कन्या जन्मोत्सव मनाया गया। यह कार्यक्रम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत आयोजित हुआ, जिसका उद्देश्य बेटियों के जन्म के प्रति समाज में सकारात्मक सोच को बढ़ावा देना है। इस दौरान नवजात कन्याओं का जन्मदिन मनाया गया और उनकी माताओं को बेबी किट, कपड़े, और मिठाई उपहार स्वरूप भेंट किया गया। अभियान का लक्ष्य लड़कियों के शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार करना और समाज में उनके प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करना है। कार्यक्रम में मधुबनी की ग्राम प्रधान ममता यादव ने नवजात शिशुओं के मां को फूलों की माला पहनाकर एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...