हापुड़, जुलाई 26 -- कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र के मोहल्ला कोटला मेवातियान में गुरुवार की रात को चोरों ने भाकियू (किसान सेना) के जिला महासचिव के घर में धावा बोल कर 70 हजार रुपये और लाखों के सोने व चांदी के आभूषण चोरी कर लिए। सुबह उठने पर परिजन को चोरी का वारदात के बारे में जानकारी हो सकी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार मोहल्ला कोटला मेवातियान निवासी भारतीय किसान यूनियन सेना के जिला महासचिव इमरान परिवार के साथ गुरुवार की रात को अपने घर में सो रहे थे। रात में किसी तरह चोरों ने घर में छत के रास्ते प्रवेश किया। चोरों ने घर की दूसरी फ्लोर पर रखी सेफ को खोलकर उसमें रखे 70 हजार रुपये और लाखों रुपये के सोने व चांदी के आभूषण चोरी कर लिए। सुबह को परिजन जब सोकर उठे तो उ...