फरीदाबाद, सितम्बर 12 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। नगर निगम की ओर से गुरुवार को कोटला भुपानी क्षेत्र में अवैध काॅलोनियों के खिलाफ तोड़फोड़ कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान दो जेसीबी की मदद से करीब आधा दर्जन मकानों को तोड़ दिया गया।नगर निगम अधिकारियों को काफी दिनों से शिकायत मिल रही थी कि कुछ प्रॉपर्टी डीलर बिना लाइसेंस कृषि भूमि पर प्लॉट काटकर बेच रहे हैं और भोले-भाले लोगों से मोटी रकम वसूल रहे हैं। जांच में यह तथ्य सही पाए जाने के बाद निगम का दस्ता पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचा और अवैध निर्माण ढहा दिए। कुछ लोगों ने इन प्लॉटों पर पक्के मकान बनाकर रहना भी शुरू कर दिया था। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि जमीन से तुरंत मलबा हटा लिया जाए और दोबारा निर्माण करने पर संबंधित प्रॉपर्टी डीलरों के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा। साथ ही, निगम ने लोगों से ...