मेरठ, दिसम्बर 11 -- देहली गेट क्षेत्र के कोटला बाजार में बुधवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब सड़क पर भारी मात्रा में मांस के टुकड़े बिखरे मिले। यह देख कुछ ही देर में बड़ी संख्या में व्यापारी और स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक करने शुरू कर दिए । कोटला व्यापार संघ के मीडिया प्रभारी नितिन गुप्ता ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। उनका आरोप है कि आसपास किसी स्थान पर अवैध कटान हो रहा है और वहीं से ये अवशेष सड़क पर फेंके जा रहे हैं। व्यापारियों के साथ ही क्षेत्र के समाजसेवी संगठनों ने भी इस घटना पर आक्रोश जताया है। गुरुद्वारा श्री गुरु नानक दरबार समिति ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि पहले भी असामाजिक तत्वों ने गुरुद्वारा परिसर में लगी मू...