उरई, नवम्बर 13 -- उरई। बीते तीन दिनों से कोटरा वासी पानी के लिए तरस रहे थे। मजबूरी में उनको बेतवा नदी का पानी पीना पड़ रहा था। इसको लेकर आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने खबर को संज्ञान में लेकर प्रमुखता से प्रकाशित किया। जिसको लेकर अधिकारियों ने नया ट्रांसफार्मर रखवा कर पानी की सप्लाई शुरू करवा दी। जिसको लेकर कस्बा वासियों ने धन्यवाद किया। कस्बा कोटरा में बीते तीन दिनों से ट्रांसफार्मर फुक जाने से पानी की सप्लाई पूरी तरह से सप्लाई में बंद हो गई थी। जिसको लेकर लोग यहां वहां भटक रहे थे और बेतवा नदी पर जाकर अपने लिए पानी लेकर आ रहे थे और उसी से उनके घर का भी काम चल रहा था और वह उसी को पीने के लिए मजबूर थे। कस्बा वासियों ने इसकी जानकारी हिंदुस्तान टीम को हुई तो टीम में मौके पर पहुंच कर जानकारी की और गुरुवार के अंक में ट्रांसफार्मर फुकने से कोटर...