पिथौरागढ़, जुलाई 9 -- थल। क्षेत्र के कोटमन्या-पांखू सड़क में जल्द ही डामरीकरण होने की आस लगाई जा रही है। यहा पांखू से बरड़बैंड की 29 किमी सड़क में डामरीकरण के साथ ही पैराफिट,स्कवर व कांजवे का निर्माण कार्य भी किया जाना है। इस सड़क के सुधारीकरण के बाद क्षेत्र के लोगों के साथ ही कोटगाड़ी मंदिर दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी। बेरीनाग लोनिवि विभाग के अवर अभियंता विनोद प्रकाश सिंह ने बताया कि संगौड़ के पास बनने वाली ए ग्रेड पुल के लिए 3 करोड़ 65 लाख व नैनीपातल के पास बनने वाले पुल के लिए 7 करोड़ 27 लाख रूपये का डीपीआर बना लिया है। शीघ्र ही डीपीआर को शासन स्तर में भेजा जाएगा। शासन से स्वीकृति मिलते ही सड़क और दोनों पुलों को बनाने का काम शुरू कर दिया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...