बोकारो, जून 5 -- बोकारो, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत बुधवार को उपायुक्त अजय नाथ झा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय तम्बाकू नियंत्रण समन्वय समिति की बैठक की गयी। मौके पर एपी हरविंदर सिंह सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। उपायुक्त ने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में जिले के सभी ग्राम पंचायतों में मुखिया की अध्यक्षता में ग्रामीण स्तरीय तम्बाकू नियंत्रण समन्वय समिति का गठन किया जाए। जिला परामर्शी मो असलम ने कोटपा के विभिन्न धाराओं का अनुपालन करने के लिए गठित जिला, अनुमण्डल व प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ-साथ थाना स्तर पर अभी तक किये गये चालान की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बोकारो जिले के 46 ग्राम पंचायतों में मुखिया की अध्यक्षता में ग्रामीण स्तरीय तम्बाकू नियंत्रण समन्वय समिति का गठन किया जा चुका है। ...