रामगढ़, नवम्बर 20 -- रामगढ़, एक प्रतिनिधि। गुरुवार को कोटपा अधिनियम 2003 के तहत आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन हो गया। दूसरे दिन कुल 31 पुलिस कर्मियों को तंबाकू नियंत्रण कानून की प्रमुख धाराओं, छापेमारी के दौरान अपनाई जाने वाली तकनीकी प्रक्रिया और उल्लंघन की स्थिति में की जाने वाली कार्रवाई के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षक डॉ. विनय कुमार शर्मा ने प्रतिभागियों को तंबाकू सेवन से होने वाले नुकसान, अधिनियम के कानूनी प्रावधानों तथा दस्तावेजी प्रक्रिया की जानकारी विस्तार से दी। गौरतलब है कि बुधवार को पहले दिन 39 पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया था। जिसके साथ दो दिवसीय शिविर में कुल 70 पुलिसकर्मी शामिल हुए। प्रशिक्षण के बाद आगामी दिनों में सार्वजनिक स्थलों, शैक्षणिक संस्थानों के आसपास और भीड़भाड़ वाले इलाकों में कोटपा अधि...