लखीमपुरखीरी, सितम्बर 16 -- दो दिवसीय भ्रमण पर जिले में पहुंचे समाजकल्याण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरुण ने मोहम्मदी के कोटनाथ में आयोजित बारा सम्मेलन में भाग लिया। यहां सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार समाज में अंतिम पायदान पर खड़े नागरिकों के सर्वांगींण विकास के लिए लगातार कार्य कर रही है। मोहम्मदी तहसील क्षेत्र के कोटनाथ कुम्भी में 80 लाख रुपये की लागत से सामुदायिक केंद्र का निर्माण कराया जाएगा। यहां की सड़कों के मरम्मत के लिए एकीकृत योजना के अंतर्गत 50 लाख रुपये स्वीकृत किया गया है। मंत्री असीम अरुण ने कहा कि विमुक्ति जातियों के उत्थान के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पट्टे पर भूमि दिए जाने की घोषणा 31 अगस्त को आयोजित विमुक्त जाति दिवस पर की है। शिक्षा, रोजगार और स्वावलंबन के कार्यक्रमों से जोड़ा जा रहा ह...