कोटद्वार, अक्टूबर 10 -- हल्द्वानी में आयोजित स्कूल स्टेट चैंपियनशिप में कोटद्वार स्टेडियम के मुक्केबाजों ने अपनी मुक्केबाजी का दम दिखाया। प्रतियोगिता में पौड़ी गढ़वाल की टीम ने कुल नौ स्वर्ण, आठ रजत और पांच कांस्य पदक जीतकर प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया। गुरूवार को स्टेडियम इंचार्ज और बॉक्सिंग कोच श्याम सिंह डांगी ने बताया कि सात से नौ अक्तूबर तक हल्द्वानी में आयोजित स्कूल स्टेट मुक्केबाजी चैंपियनशिप के बालक वर्ग में कोटद्वार स्टेडियम के मयंक अधिकारी ने 40 से 42 किग्रा में स्वर्ण, मयंक पंत ने 44 से 46 किग्रा में रजत, धर्मेंद्र थापा ने 44 से 46 किग्रा में स्वर्ण, अंशवीर सिंह ने 50 से 52 किग्रा में रजत पदक जीता। वहीं विशाल थापा ने 48 से 50 किग्रा स्वर्ण, दीपक ने 46 से 49 किग्रा में स्वर्ण, वंश खाती ने 49 से 52 किग्रा में रजत पदक जीता।...