कोटद्वार, जून 10 -- देहरादून में सात से नौ जून तक आयोजित राज्य स्तरीय बालक-बालिका बाक्सिंग प्रतियोगिता में राजकीय स्टेडियम कोटद्वार के बाक्सरों ने स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक जीतकर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। मंगलवार को स्टेडियम इंचार्ज श्याम सिंह डांगी ने बताया कि प्रतियोगिता में वंश खाती ने 52 से 54, लक्की बगडवाल ने 54 से 57, प्रत्यूष डोभाल ने 57 से 60, अभय धामी ने 63 से 66 और मयंक नेगी ने 66 से 70 किलोभार में स्वर्ण पदक जीता जबकि रक्षिता जोशी ने 60 से 63 किलोभार वर्ग में रजत, युवराज आर्य ने 46 से 48, शिवम चौधरी ने 63 से 66 और प्रिया नेगी ने 66 से 70 किलो भार वर्ग में कांस्य पदक जीता। बाक्सरों के इस प्रदर्शन पर जिला क्रीड़ा अधिकारी संदीप डुकलान ने उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...