कोटद्वार, जुलाई 16 -- कोटद्वार में बुधवार को हरेला पर्व के अवसर विभिन्न स्थानों और स्कूलों में पौधरोपण किया गया। मौके पर रोपित पौधों का संरक्षण व संवर्द्धन करने का निर्णय लिया गया। इस क्रम में श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल लालपानी में प्रधानाचार्य विभाकर डबराल के नेतृत्व में औषधीय, छायादार व फलदार प्रजाति के पौधों का रोपण कर उनके संरक्षण का संकल्प लिया गया। उन्होंने छात्रों को अधिक से अधिक संख्या में पौधारोपण करने के लिए प्रेरित किया । कहा कि मात्र पौधारोपण तक सीमित न रहकर पौधे को संरक्षित करना भी प्रत्येक मानव का कर्तव्य होना चाहिए। मेहरबान सिंह कंडारी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के प्रांगण में विद्यालय की रासेयो इकाई, शिक्षकों और प्रबंध समिति के सदस्यों ने पौधरोपण किया। लैंसडौन वन प्रभाग कोटद्वार के पदाधिकारियों और फारेस्ट ग्रुप आफ...