कोटद्वार, अक्टूबर 4 -- कोटद्वार में विद्युत निगम की ओर से लोगों के घरों में स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध जारी है। शनिवार को भी क्षेत्रीय लोगों ने स्मार्ट मीटर लगाए जाने का विरोध करते हुए तहसील में धरना दिया। लोगों ने स्मार्ट मीटरों की जगह फिर से पुराने मीटर लगाने की मांग उठाई। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान में ऊर्जा निगम की ओर से लोगों के घरों में पुराने मीटरों के स्थान पर स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। लेकिन ये स्मार्ट मीटर लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रहे हैं। कहा कि स्मार्ट मीटर के कारण लोगों का बिजली का बिल अधिक आ रहा है। बिल कितनी यूनिट का है, यह भी पता नहीं चल पा रहा है। साथ ही बिल में कई अन्य टैक्स भी जुड़कर आ रहे हैं, जिससे लोगों को बिजली के बिल के लिए अधिक धनराशि चुकानी पड़ रही है। मौके पर स्मार्ट मीटरों के स्थान पर पुराने म...