कोटद्वार, जुलाई 15 -- अलायन्स ऑर्गनाइजेशन देहरादून के तत्वावधान व संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से राजकीय बालिका इंटर कालेज घमंडपुर में सोमवार दोपहर को पौराणिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गढ़वाली लोकगीत, झोड़ा, युगल नृत्य, नंदा राजजात, सामूहिक लोकनृत्य तथा अन्य पारंपरिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य सुषमा दास एवं विशिष्ट अतिथि तृप्ति कुकरेती व आर्गनाइजेशन की अध्यक्ष माया राणा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया। अध्यक्ष माया राणा ने कहा कि अलायन्स ऑर्गेनाइजेशन उत्तराखंड में संस्कृति के संरक्षण, संवर्द्धन और प्रचार-प्रसार के लिए सतत कार्य कर रही है । कहा कि हिमालय केवल एक भौगोलिक श्रृंखला नहीं, अपितु आस्था, अध्यात्म, परंपरा और लोकजीवन का सजीव प्रतीक ...