कोटद्वार, नवम्बर 15 -- शुक्रवार को उत्तराखंड संस्कृत अकादमी उत्तराखंड सरकार हरिद्वार द्वारा आयोजित खण्ड स्तरीय संस्कृत स्पर्धाओं के क्रम में कोटद्वार स्थित मेहरबान सिंह कण्डारी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में दुगड्डा ब्लाक के कनिष्ठ वर्ग की संस्कृत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का आरंभ मुख्य अतिथि समाजसेवी योगम्बर सिंह रावत,समाज सेवी सत्यप्रकाश थपलियाल, स्थल संयोजक अरुण कुमार परिन्दियाल, खण्ड संयोजिक बीना गौड़ और अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर आयोजित कनिष्ठ वर्ग के अंतर्गत संस्कृत समूह नृत्य में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज दगड्डा पहले , राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार दूसरे और महर्षि कण्व विद्या निकेतन कण्व घाटी तीसरे स्थान पर रहा। संस्कृत समूहगान में श्री गुरु रामराय पब्लिक इंटर कॉलेज पहले, राज...