कोटद्वार, दिसम्बर 4 -- कोटद्वार स्थित सिद्धपीठ श्री सिद्धबली मंदिर समिति की ओर से श्री सिद्धबली बाबा अनुष्ठान महोत्सव आज शुक्रवार पांच दिसंबर से आरंभ होगा। आज प्रथम दिवस पर सुबह 5:00 बजे पिंडी महाभिषेक, सुबह 7:00 बजे मंदिर परिक्रमा के बाद एकादश कुंडीय यज्ञ होगा। सुबह 8:00 बजे सिद्धों के डांडा की यात्रा होगी। अपराह्न 3:00 बजे से नगर में शोभायात्रा निकाली जाएगी। सिद्धबली मंदिर से शुरू होकर शोभायात्रा देवी मंदिर पहुंचकर संपन्न होगी। पहले दिन की मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण होंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...