कोटद्वार, सितम्बर 5 -- राजकीय शिक्षक संघ से जुड़े शिक्षकों ने शिक्षक दिवस के अवसर पर शुक्रवार को प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जिलामंत्री विजेंद्र बिष्ट के नेतृत्व में लाल बत्ती चौक से तहसील तक मौन जुलूस निकाला। तहसील पहुंचकर जुलूस सभा में बदल गया। इस अवसर पर पूर्व जिलामंत्री मनमोहन सिंह चौहान ने कहा कि आज शिक्षक दिवस के अवसर पर जहां आज शिक्षकों का सम्मान होना चाहिए था, वहीं शासन व विभागीय अधिकारियों के नकारात्मक रवैये के कारण शिक्षकों को अपने अधिकारों की लड़ाई के लिए सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होना पड़ा। कहा कि प्रदेशभर में लगभग 90 प्रतिशत राजकीय विद्यालय प्रधानाचार्य विहीन है। विद्यालय का वरिष्ठ शिक्षक ही प्रभारी प्रधानाचार्य सहित अपने विषय का शिक्षण, लिपिक यहां तक की चतुर्थ श्रेणी के कार्य कई दायित्वों का ...