टिहरी, अगस्त 25 -- राजकीय शिक्षक संघ की दुगड्डा ब्लॉक की शाखा ने सोमवार को चाक डाउन हड़ताल कार्यक्रम के अंतर्गत खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में धरना-प्रदर्शन किया और शिक्षकों की मांगों पर कार्रवाई करने की मांग की। पूर्व जिला मंत्री मनमोहन चौहान ने कहा कि मांगों के न माने जाने के कारण 18 अगस्त से दुगड्डा ब्लॉक के माध्यमिक विद्यालयों के सभी शिक्षक चौक डाउन हड़ताल पर हैं। कहा कि विभाग द्वारा शिक्षकों की मांगे न माने जाने तक हड़ताल जारी रहेगी। ब्लॉक मंत्री संजय रावत ने आरोप लगाया कि विभागीय गलतियों के कारण अधिकांश शिक्षक 30-35 साल की सेवा देने के पश्चात एक ही पद से सेवानिवृत्त हो रहे हैं, इसलिए शिक्षकों की पदोन्नतियां भी होनी चाहिए। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष विजेन्द्र तोमर, संजय शर्मा, नीरज कमल, अरविंद थपलियाल, देवेन्द्र राजपूत, रीना रावत, डबल...