कोटद्वार, मार्च 3 -- कोटद्वार में विकास की योजनाओं को धरातल पर नहीं उतारे जाने से नाराज नागरिक मंच के सदस्यों ने जल्द ही मेयर शैलेंद्र सिंह रावत से मिलने का निर्णय लिया। मंच ने कई वर्षों से लंबित समस्याओं को दोहराते हुए उनके शीघ्र समाधान की मांग की है। यहां आयोजित एक बैठक में मेडिकल कॉलेज, केंद्रीय विद्यालय, चिलरखाल-लालढांग मोटर मार्ग सहित कई प्रमुख मुद्दों पर कोई चर्चा नहीं होने पर नागरिक मंच के सदस्यों ने नाराजगी जताई। वहीं नगर निगम क्षेत्र में मोटर नगर, पार्किंग, गाड़ी पड़ाव में प्रस्ताव मल्टीस्टोरी भवन, अतिक्रमण, वन्य जीवों से सुरक्षा, बाढ़ से बचाव के इंतजाम को भी गंभीरता से नहीं लिए जाने पर रोष जताया गया। वक्ताओं ने कहा कि आम जन की मूलभूत आवश्यकताओं की अनदेखी के लिए सभी राजनीतिक दल एवं जनप्रतिनिधि जिम्मेदार हैं। विपक्षी दल भी अपना धर...