कोटद्वार, अक्टूबर 29 -- अपनी विभिन्न मांगों के निराकरण को लेकर उत्तराखंड परिवहन महासंघ के आह्वान पर बुधवार को आहूत चक्का जाम का कोटद्वार में असर दिखाई दिया। इस दौरान जीएमओयू की बसों और टैक्सियों का संचालन नहीं हुआ। इस कारण बुधवार कोटद्वार पहुंचे लोगों को पूरा दिन कोटद्वार में ही बिताना पड़ा। हालांकि रोडवेज बस और आटो रिक्शा पूर्व की भांति चलते रहे। बुधवार सुबह के चक्का जाम का अधिकतर लोगों को पता न होने के कारण उनमें भ्रम की स्थिति बनी रही। वे वाहनों की तलाश में भटकते नजर आए। लुधियाना से रिखणीखाल ब्लाक स्थित अपने गांव जाने के लिए पहुंचे मनोज कुमार व रवींद्र कुमार ने बताया कि उनके परिवार में पूजा का कार्यक्रम है, जिसके लिए उन्हें आज गांव पहुंचना था, लेकिन वाहनों के चक्का जाम के कारण अब उन्हें शाम तक का इंतजार करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि उनक...