कोटद्वार, दिसम्बर 14 -- पदमपुर मोटाढाक क्षेत्र के अंतर्गत उमरावनगर कॉलोनी में बोर्ड बैठक में वार्ड 31 पदमपुर से संबंधित विभिन्न विकास कार्यों के स्वीकृत होने पर एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें महापौर शैलेन्द्र सिंह रावत का पार्षद सौरव नौडियाल और उमरावनगर जनकल्याण समिति द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम के दौरान मेयर शैलेन्द्र रावत ने स्थानीय नागरिकों से सीधा संवाद स्थापित कर नगर निगम से जुड़ी सड़क, जलापूर्ति, नालियों, स्वच्छता, स्ट्रीट लाइट सहित अन्य जनसमस्याओं को गंभीरता से सुना। उन्होंने उपस्थित जनता को आश्वस्त किया कि प्राप्त समस्याओं का समयबद्ध एवं प्राथमिकता के आधार पर निराकरण कराया जाएगा तथा विकास कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होने दी जाएगी। महापौर ने कहा कि नगर निगम का उद्देश्...