कोटद्वार, जुलाई 4 -- कोटद्वार के स्टेशन रोड स्थित तीन दुकानों में गुरुवार देर रात आग लग गई। आग से दुकानों में रखा सामान जल गया। वहीं दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार देर रात करीब दो बजे स्टेशन रोड़ स्थित एक दुकान में शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि आग की चपेट में बगल की दो दुकानें भी आ गई। सूचना मिलने पर दुकान स्वामी और दमकल कर्मी भी पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जिन तीन दुकानों को नुकसान हुआ है उनमें एक कन्फैक्शनरी, एक फुटवियर और एक मोबाइल की दुकान है। दुकान स्वामियों प्रदीप कुमार, गुड्डू सिंह और मुख्त्यार अहमद ने बताया कि आग के कारण उनकी दुकान में रखा काफी सामान जल गया है, इस कारण उन्हें नुकसान उठाना पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...