कोटद्वार, नवम्बर 30 -- कोटद्वार पुलिस ने युवती से दुष्कर्म करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर युवती ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। रविवार को पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 20 सितंबर को स्थानीय निवासी एक युवती द्वारा कोतवाली में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया। प्रार्थना पत्र में युवती ने कहा था कि कुछ समय पहले आरोपी महबूब ने उसे शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने के साथ ही उससे कुछ धनराशि भी ले ली थी। बाद में उसे यह जानकारी मिली कि महबूब ने किसी अन्य महिला से विवाह कर लिया है। पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने पोक्सो ऐक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करते हुए जांच आरंभ कर दी। महिला संबंधी अपराधों के प्रति वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी सर्वेश पंवार द्वारा त्वरित कार्रवाई करने के निर्देशों के क्रम में प्रभा...