कोटद्वार, अगस्त 30 -- बहुद्देश्यीय मोटर नगर बस अड्डा निर्माण में हीला हवाली का आरोप लगाते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शनिवार को मोटर नगर में प्रदेश सरकार व नगर निगम के विरुद्ध धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि बस अड्डा निर्माण सरकार की ढीली कार्यप्रणाली के चलते पूरा नहीं हो पाया है। वक्ताओं ने कहा कि जब कोटद्वार में बहुद्देश्यीय मोटर नगर बस अड्डा निर्माण कार्य आरंभ हुआ था तो जनता में शहर में जाम से निजात मिलने की आस बंधी थी। कहा कि प्रदेश सरकार के लंबे कार्यकाल के बाद भी इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। सरकार एवं नगर निगम न्यायालय का बहाना बनाकर जिम्मेदारी से बचने का प्रयास कर रहे हैं, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बस अड्डे के निर्माण न होने से नगर क्षेत्र में जगह-जगह वाहनों की पार्किंग हो रही है, जिससे यातायात बाधित हो रहा ...