कोटद्वार, सितम्बर 1 -- कोटद्वार। भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं की अगुआई में पार्टी कार्यकर्ताओं ने बिहार के दरभंगा में कांग्रेस, आरजेडी के मंच से प्रधानमंत्री मोदी पर की गई टिप्पणी के खिलाफ सोमवार को प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का पुतला फूंका। भारी बारिश के बावजूद जुलूस प्रदर्शन कर रही महिला कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब तक कांग्रेस और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव मातृशक्ति के अपमान पर माफी नहीं मांगते तब तक आंदोलन जारी रहेगा। बिहार में इंडी गठबंधन की ओर से निकाली जा रही वोटर अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी पर भाजपा महिला मोर्चा ने झंडाचौक में कांग्रेस, आरजेडी सहित विपक्षी दलों के विरुद्ध प्रदर्शन किया। कहा कि कांग्रेस समेत सभी दोषी दलों को इसके लिए माफी मांगनी ह...