कोटद्वार, सितम्बर 28 -- उत्तराखंड में नकल माफिया के खिलाफ जन आक्रोश लगातार तेज़ होता जा रहा है। इसी कड़ी में रविवार को कोटद्वार में भी भर्ती परीक्षाओं के पेपर लगातार लीक होने से आहत युवाओं का आक्रोश सड़कों पर फूट पड़ा। युवाओं ने बेरोजगार संघ के बैनर तले देवी मंदिर से झंडा चौक तक आक्रोश रैली निकाली और प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। रैली को यूथ कांग्रेस और यूकेडी सहित युवाओं व उनके अभिभावकों ने भी अपना समर्थन दिया। रविवार को क्षेत्र के युवा व अभिभावक बेरोजगार संघ के बैनर तले देवी मंदिर स्थित यात्री शेड के समक्ष एकत्रित हुए। तत्पश्चात सभी युवा व अभिभावक रैली की शक्ल में नारेबाजी करते हुए झंडा चौक पहुंचे और प्रदेश सरकार के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इस अवसर पर यूथ कांग्रेस अध्यक्ष विजय रावत ने कहा कि परीक्षाओं में लग...