कोटद्वार, मार्च 3 -- सनेह क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड नंबर-2 कुंभीचौड़ के रामपुर इलाके में हाथियों के आतंक से लोग डरे हुए हैं। हाथी लगातार खेतों में घुसकर फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं। काश्तकारों को अपनी फसलों को बचाने के लिए पूरी रात जागकर रखवाली करनी पड़ रही है। उन्होंने वन विभाग से उन्हें फसल क्षति का मुआवजा देने और हाथियों को आबादी क्षेत्र में घुसने से रोकने के लिए हाथी सुरक्षा दीवार बनाने की मांग की है। बीती रात भी हाथियों ने एक काश्तकार की करीब तीन बीघा खेत में खड़ी गेहूं की फसल रौंद डाली। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काश्तकार हाथियों को आबादी क्षेत्र से जंगल में खदेड़ पाये। हाथियों की धमक से क्षेत्र के काश्तकार रात को चैन की नींद नहीं सो पा रहे हैं। सनेह क्षेत्र के अंतर्गत रामपुर निवासी मोहन सिंह रावत ने बताया कि डेढ़ बजे के करी...