कोटद्वार, नवम्बर 15 -- बार काउंसिल आफ उत्तराखंड के आह्वान पर देहरादून में चल रहे अधिवक्ताओं के आंदोलन के समर्थन में कोटद्वार बार एसोसिएशन से जुड़े समस्त अधिवक्ता शनिवार को न्यायिक कार्यों से विरत रहे। इस दौरान सिमलचौड़ कोर्ट में धरना प्रदर्शन करते हुए अधिवक्ताओं ने कहा कि देहरादून के पुराने कोर्ट कैंपस में अधिवक्ताओं को चैंबर बनाने के लिए जगह उपलब्ध नहीं कराई जा रही है इसी मांग को लेकर देहरादून के समस्त अधिवक्ता आंदोलन कर रहे हैं। उनके आंदोलन को कोटद्वार बार एसोसिएशन भी समर्थन दे रही है। कहा कि उत्तराखंड सरकार को अति शीघ्र अधिवक्ताओं की मांग पूरी करनी चाहिए अन्यथा प्रदेश के समस्त अधिवक्ता उग्र आंदोलन पर बाध्य होंगे। प्रदर्शन करने वालों में बार एसोसिएशन अध्यक्ष नागेंद्र जोशी, जितेंद्र रावत, प्रवेश रावत, अंजलि अग्रवाल, योजना शर्मा, रोहित कप...