कोटद्वार, अगस्त 16 -- कोटद्वार और आसपास के क्षेत्रों में शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली। आईटीडीए कैल्क संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में निदेशक डाक्टर नंदकिशोर जखमोला ने ध्वजारोहण किया और आजादी के पर्व की महत्ता पर प्रकाश डाला। महर्षि विद्या मंदिर में प्रधानाचार्य रविन्द्र सिंह गुसाई द्वारा ध्वजारोहण किया गया। तत्पश्चात छात्रों ने प्रभात फेरी निकली। इसके बाद विद्यालय प्रांगण में छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। यूकेडी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता डॉ. शक्तिशैल कपरवाण ने ध्वजारोहण किया। बलूनी पब्लिक स्कूल में सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य मोहन लाल भट्ट ने ध्वजारोहण किया। रोटरी क्लब की ओर से आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्ष ऋषि ऐरन ...