कोटद्वार, अगस्त 2 -- कोटद्वार पुलिस ने दोबारा चोरी की योजना बनाते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। चोर पहले भी एक दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके थे और दोबारा चोरी की योजना बना रहे थे। शनिवार को पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय निवासी शुभम बेदवाल ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई कि कुछ दिन पूर्व वे अपनी सिम्मलचौड़ स्थित दुकान को बंद कर देहरादून गए थे। वापस आने पर उन्होंने देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ है और वहां से लैपटॉप, नकदी एवं सीसीटीवी डीवीआर चोरी हो गया है। इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी। इस संबध में क्षेत्राधिकारी निहारिका सेमवाल के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने संबधित क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी फुटेज की चैकिंग के दौरान पा...