कोटद्वार, जुलाई 22 -- अखिल भारतीय वैश्य महासंगठन की महिला सभा की ओर से तीज महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान महिलाओं की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सोमवार दोपहर को नजीबाबाद रोड स्थित एक बारातघर के सभागार में तीज महोत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव का आरंभ कांग्रेस नेत्री रंजना रावत ने किया। उन्होंने कहा कि महिला सभा की ओर से मातृशक्ति को एक मंच पर लाने का सराहनीय कार्य किया गया है। इस तरह के मंच मिलने से महिलाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है। तत्पश्चात संगठन की संरक्षक मंजू अग्रवाल व गीता जिंदल के नेतृत्व में महिलाओं ने विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में स्नेहा को तीज क्वीन चुना गया। इस दौरान महिलाओं को उपहार भी वितरित किए गए। कार्यक्रम में संगठन अध्यक्ष प्रिया मित्तल, महासचिव नेहा...