कोटद्वार, नवम्बर 4 -- कोटद्वार पुलिस ने लगभग ढाई लाख रुपये की अवैध स्मैक के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। मुख्यमंत्री के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के अंतर्गत जनपद पुलिस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी सर्वेश पंवार द्वारा नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों पर कार्रवाई करने के निर्देशों का पालन करते हुए नशा तस्करों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। मंगलवार को पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशों के अनुपालन में कोटद्वार पुलिस एवं सीआईयू की संयुक्त टीम सोमवार को मानपुर क्षेत्र में चैकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने पूर्व सूचना के आधार पर वीरेन्द्र सिंह रावत, पुत्र नंदन सिंह, निवासी मानपुर की तलाशी ली तो उसके पास से लगभग ढाई लाख रू. बाजारी मूल्य की 8.76 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। इस प...