कोटद्वार, जुलाई 13 -- कोटद्वार पुलिस ने 6 लाख रुपये कीमत की 3.08 किलोग्राम अवैध चरस के साथ 2 नशा सप्लायरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। अवैध चरस को तस्कर कांवड़ यात्रा में बेचने ले जा रहे थे, लेकिन पुलिस दोनों को पकड़ लिया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी के नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देशानुसार प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार के नेतृत्व में पुलिस व सीआईयू पुलिस टीम थाना क्षेत्रांर्गत चैकिंग कर रही थी। चैकिंग के दौरान पुलिस ने 2 मोटर साइकिल सवार युवकों को संदेह के आधार पर रोका। तलाशी के दौरान दोनों युवकों से 3. 08 किग्रां अवैध चरस बरामद की गई। इस पर पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर कोतवाली ले आई। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम हरीश, पुत्र बाबूराम, निवासी- मोहल्ला कल्लूगंज नजीबाबाद व संज...