कोटद्वार, अगस्त 31 -- कोटद्वार में एनसीटीए और सुप्रीम कोर्ट की रोक के बाद से ठंडे बस्ते में पड़ा चिलरखाल-लालढांग मोटर मार्ग निर्माण का मामला एक बार फिर गरमा गया है। इस संबध में डू समथिंग सोसाइटी के तत्वाधान में विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुडे लोगों और आम जनता ने चिलरखाल-लालढांग मोटर मार्ग निर्माण की मांग को लेकर चिलरखाल से तहसील तक जन चेतना रैली निकाली। रविवार को विभिन्न संगठनों के लोग आम जनता के साथ चिलरखाल बैरियर पर एकत्रित हुए। तत्पश्चात वे वाहनों से मोटर नगर पहुंचे। वहां से जुलूस की शक्ल में लोग तहसील पहुंचे। इस दौरान लोग एक ही लक्ष्य,एक ही नारा, लालढांग-चिलरखाल मोटर मार्ग बने हमारा, प्रदेश सरकार होश में आओ, लालढांग-चिलरखाल मोटर मार्ग बनाओ.., जैसे नारे लगा रहे थे। तहसील में पहुंचकर रैली सभा में बदल गई। सभा को संबोधित करते हुए डू समथिं...