कोटद्वार, अगस्त 19 -- कोटद्वार पुलिस ने घर में घुसकर मारपीट करने वाले पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार को पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 17 अगस्त 2025 को वादी सलीम हुसैन निवासी आमपड़ाव ने कोतवाली में लकड़ी पड़ाव निवासी सलाउद्दीन, एहसान, इकराम, इरफान, ईनाम तथा साहिल द्वारा उसके घर में जबरन प्रवेश कर मारपीट एवं गाली-गलौज करने की रिपोर्ट दर्ज कराई। इस पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी। मामले की विवेचना के लिए प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम को साक्ष्यों एवं प्राप्त सूचनाओं के आधार यह पता चला कि जमीन के विवाद को लेकर सलीम हुसैन के साथ मारपीट की गई है। तथ्य की पुष्टि होने पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त प्रकरण से जुड़े व लकड़ी पड़ाव निवासी पांचों आरोपियों,सलाउद्दीन, ...