कोटद्वार, अगस्त 5 -- कोटद्वार और आसपास के पहाड़ी क्षेत्रों में पिछले दो दिनों से जारी मूसलाधार बारिश ने क्षेत्रवासियों की परेशानियों को बढ़ा दिया है। बारिश का पानी लोगों के घरों और दुकानों में घुस गया, इस कारण उनका घर और दुकान का सामान खराब हो गया। भारी बारिश के कारण क्षेत्र के नदी नाले उफान पर हैं। पनियाली गदेरे के उफान पर आने से आसपास के लोगों को अन्यत्र शरण लेने पर मजबूर होना पड़ा है। वहीं खोह नदी के उफान पर रहने से नदी पर करोड़ों की लागत से बन रही सुरक्षा दीवार का एक हिस्सा ढह गया। स्टेशन रोड पर बहता हुआ पानी गोविंद नगर में लोगों के घरो और दुकानों में घुस गया। इस कारण उनका घर और दुकान सामान खराब हो गया। रतनपुर- कुंभीचौड़से बहने वाले बहेड़ासोत नाले का जल स्तर भी लगातार बढ़ता जा रहा है, इस कारण क्षेत्रीय लोगों में दहशत का माहौल है। स्टे...