कोटद्वार, जुलाई 27 -- कोटद्वार के वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली भाबर मण्डल के बूथ क्रमांक-119 में दिव्यांग युवा गोलू जखमोला द्वारा संचालित पाठशाला में भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी एवं गढ़वाल लोकसभा सांसद अनिल बलूनी, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खुडूड़ी भूषण, महापौर शैलेन्द्र रावत, उत्तराखंड गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल और राज्य सिंचाई सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष ऋषि कण्डवाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना। इस अवसर पर गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम ने जन-जन को एक सूत्र में पिरोने का कार्य किया है। कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री ने कई लोगों का हौसला बढ़ाया है, जिससे उन्होंने अपने कार्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अन्य लोगों को प्रेरणा देने का कार्य किया ...