कोटद्वार, अक्टूबर 19 -- रविवार सुबह कोटद्वार से रामनगर जा रही रोडवेज डिपो की बस और कार में टक्कर हो गई। हादसे में कार चालक समेत दो लोगों को गंभीर चोटें आईं। वहीं, रोडवेज बस अनियंत्रित होकर हाईवे से नीचे गड्ढे में उतर गई। घायलों को बेस अस्पताल में भर्ती कर उपचार दिलाया गया। कोटद्वार रोडवेज डिपो का चालक राजेंद्र पयाल एवं परिचालक महेश चंद रविवार सुबह 6:30 बजे रोडवेज बस लेकर रामनगर के लिए निकले। बस कौड़िया चेकपोस्ट से आगे बढ़ी थी कि नजीबाबाद की ओर से आ रही कार एवं रोडवेज बस में भिड़ंत हो गई। घटना में कार के परखच्चे उड़ गए और रोडवेज बस अनियंत्रित होकर हाईवे के नीचे गड्ढे में उतर गई। बस अनियंत्रित होने से बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। कार चालक निवासी पौड़ी गढ़वाल हाल निवास दिल्ली 52 वर्षीय जितेंद्र सिंह और कार में ही सवार युवक 23 व...