कोटद्वार, अक्टूबर 31 -- देश के पहले गृह मंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती और देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 41वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देश की दोनों महान विभूतियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए देश के लिए उनके योगदान को याद किया। भाबर क्षेत्र के निंबूचौड़ स्थित एक बारातघर के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि देश के लिए दोनों महान विभूतियों के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। कहा कि आज ही के दिन गुजरात के नाडिया में जन्मे सरदार बल्लभ भाई पटेल ने आजादी के बाद देश की अखंडता को बनाए रखने के लिए 562 छोटी बड़ी रियासतों का भारत में विलय कराया, इसी कारण राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने उन्हें लौह पुरुष की उपाधि दी। वहीं देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा ग...