कोटद्वार, अगस्त 24 -- कोटद्वार कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार पर आम जन को परेशान करने का आरोप लगाया है। कहा कि एक ओर पार्टी के नेता व कार्यकर्ता विपक्षी नेताओं के साथ अभद्रता कर रहे हैं तो दूसरी ओर किसी युवा को आत्महत्या के लिए भी मजबूर कर रहे हैं, जिसे किसी भी हालत में उचित नहीं कहा जा सकता। इससे आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने रविवार को कांग्रेस अनु. जाति विभाग के जिलाध्यक्ष राजे सिंह आर्य के नेतृत्व में तहसील चौक पर भाजपानीत केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता व नेता निरंकुश होते जा रहे हैं, इसका पता विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के साथ सरकारी संरक्षण में अभद्रता करने व मुकदमा दर्ज करने के अलावा भाजपा नेता हिमांशु चमोली द्वारा पौड़ी के युवा जितेन्द्र नेगी को आत्महत्या के ल...