कोटद्वार, जुलाई 12 -- बलूनी पब्लिक स्कूल में आयोजित समारोह में गढ़वाल राइफल रेजिमेंट के एवरेस्ट फतह करने वाले वीर सैनिकों को सम्मानित किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं से एवरेस्ट फतह करने वाले वीर सैनिकों के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया गया। सम्मान समारोह का आरंभ मुख्य अतिथि सेनि. कर्नल चंद्रपाल सिंह पटवाल, कौड़िया कैंप इंचार्ज सूबेदार मेजर शैलेंद्र मोहन बिष्ट एवं विशिष्ट अतिथि जयवीर सिंह रावत सहित बलूनी ग्रुप आफ एजुकेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर विपिन बलूनी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। तत्पश्चात एवरेस्ट विजेताओं द्वारा एवरेस्ट फतह के दौरान उनके समक्ष आई चुनौतियों एवं चोटी फतह करने के अनुभव को छात्रों के साथ साझा किया गया। ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर विपिन बलूनी ने कहा कि यदि आपके अंदर कुछ करने का जज्बा है तो उसे बनाए रखे...