कोटद्वार, नवम्बर 1 -- कोटद्वार। नगर निगम के अंतर्गत बीईएल रोड स्थित महर्षि विद्या मंदिर में शनिवार को इगास बग्वाल त्यौहार के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र-छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम का आरंभ करते हुए प्राचार्य रविन्द्र सिंह गुसाईं ने कहा कि पौराणिक मान्यता के अनुसार भगवान राम के अयोध्या लौटने की खबर गढ़वाल के लोगों को दिवाली के 11 दिन बाद मिली थी, इसलिए इस क्षेत्र में दिवाली के 11 दिन बाद इगास बग्वाल मनाई जाती है। एक अन्य कथा के अनुसार, यह पर्व उन गढ़वाली वीर योद्धाओं के सम्मान में मनाया जाता है, जिन्होंने अपनी वीरता से युद्ध में विजय प्राप्त की थी। इगास के दिन उनकी वीरता का सम्मान करते हुए उनकी स्मृति को जीवित रखा जाता है। इगास बग्वाल मनाने का एक और कारण यह है कि इस समय फसल कटाई क...