कोटद्वार, अक्टूबर 26 -- श्री श्याम मित्र मंडल समिति की ओर से शनिवार देर शाम को गोविंद नगर स्थित एक बारातघर के सभागार में श्री श्याम जन्मोत्सव धूम-धाम से मनाया गया। इस अवसर पर भजन गायकों की प्रस्तुतियों ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया। कार्यक्रम का आरंभ मेयर शैलेंद्र सिंह रावत, मंडी समिति अध्यक्ष सुमन कोटनाला, विधान सभा अध्यक्ष के जन संपर्क अधिकारी मनीराम शर्मा और अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से बाबा की जोत प्रज्ज्वलित कर किया। तत्पश्चात बिजनौर से आईं भजन गायिका आकांक्षा मित्तल व वृंदावन धाम से आए भजन गायक अमन मिश्रा ने भजनों के माध्यम से श्री श्याम प्रभु, बालाजी महाराज व सिद्धबली बाबा की महिमा का गुणगान कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। उनके द्वारा प्रस्तुत भजनों साथी हमारा कौन बनेगा, तुम ना सुनोगे तो कौन सुनेगा, मोर छड़ी लहराई रे रसिया ओ सा...